धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव, मथुरा में भक्तों संग जमीन पर बैठकर लिया प्रसाद
भोपाल/मथुरा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मथुरा में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होकर श्रद्धा और सरलता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। धार्मिक उत्साह से भरी इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने भक्तों के साथ सामान्य जन की तरह जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जिसका दृश्य सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
धार्मिक अनुशासन, भक्ति और सनातन संस्कृति की झलक से सजी यह पदयात्रा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 दिवसीय "सनातन यात्रा" का हिस्सा है। आज यात्रा का अंतिम दिन है, जिसका भव्य समापन वृंदावन में होने जा रहा है।
इससे पहले यात्रा जैत गांव से रवाना हुई और लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भक्तों के जयघोष और भजन-कीर्तन के बीच पावन नगरी वृंदावन पहुंची। पूरे मार्ग में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण से भर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में उत्साह और बढ़ा। उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राएँ समाज में धार्मिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत बनाती हैं।

