CG News : छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में प्रोफेसर गिरफ्तार, 8 अन्य पर एफआईआर दर्ज...
- Rohit banchhor
- 01 May, 2025
डिप्टी एसपी रश्मीत कौर चावला ने बताया कि प्रो. दिलीप झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
CG News : बिलासपुर। जिले के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीजीयू) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। तत्कालीन एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर दिलीप झा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सात अन्य प्रोफेसरों और एक छात्र नेता सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
CG News : बता दें कि यह घटना कोटा क्षेत्र के शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर से जुड़ी है। शिविर में 159 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से केवल चार मुस्लिम थे। आरोप है कि 31 मार्च को ईद के दिन सुबह 155 गैर-मुस्लिम छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। छात्रों की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ गया, जिसके चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और अन्य हिंदू संगठनों ने विश्वविद्यालय में तीव्र विरोध प्रदर्शन किया।
CG News : पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट-
बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसकी अगुआई सिटी एसपी अक्षय साबद्रा ने की। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर कोनी पुलिस ने 26 अप्रैल को प्रो. दिलीप झा, मधुलिका सिंह, ज्योति वर्मा, नीरज कुमारी, प्रशांत वैष्णव, सूर्यभान सिंह, बसंत कुमार और छात्र नेता आयुष्मान चौधरी के खिलाफ भादंस की धारा 196(बी), 197(1)(बी)(सी), 299, 302, 190 और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया। मामला बाद में कोटा थाने को हस्तांतरित हुआ। डिप्टी एसपी रश्मीत कौर चावला ने बताया कि प्रो. दिलीप झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

