CG News : माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर...

- Rohit banchhor
- 22 Jan, 2025
वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह उम्मीद की किरण है कि जल्द ही वे नक्सलवाद की बुरी छांव से मुक्त हो सकेंगे।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जहां अब तक 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों के द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही, एक एके-47 ऑटोमैटिक राइफल भी मौके से बरामद की गई है। ऑपरेशन को लीड कर रहे एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाना और क्षेत्र में शांति स्थापित करना है।
CG News : बता दें कि सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से घबराकर नारायणपुर जिले में आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में कुतुल एरिया कमेटी के इंटेलिजेंस प्रभारी दिलीप ध्रुवा भी शामिल हैं। इन नक्सलियों के सरेंडर से अबूझमाड़ डिवीजन के माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। नारायणपुर के एएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘माड़ बचाव अभियान’ की कल्पना अब सार्थक हो रही है।
CG News : नक्सलवाद की अंत समय की ओर बढ़ती प्रक्रिया-
इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई और स्थानीय स्तर पर नक्सलियों का सरेंडर, नक्सलवाद के अंत की ओर एक बड़ा कदम साबित हो रहा है। यह घटना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह उम्मीद की किरण है कि जल्द ही वे नक्सलवाद की बुरी छांव से मुक्त हो सकेंगे।