CG News : कंटेनर से 94 लाख की अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

CG News : रायगढ़। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस की सख्त निगरानी के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-49 पर चोढा चौक के पास एक कंटेनर वाहन से 94 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की।
CG News : घटना तब हुई जब पुलिस ने शाम करीब 6.15 बजे सक्ती से आ रहे कंटेनर वाहन यूपी 78 डीएन 3531 को रोकने का संकेत दिया। चालक ने वाहन को छाल की ओर भगा दिया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के पास वाहन को घेर लिया। कंटेनर में 11,760 बोतलें (8,820 लीटर) अवैध अंग्रेजी व्हिस्की (Royal Gold Cup) मिली, जिसकी बाजार कीमत 94.08 लाख रुपये आंकी गई।
CG News : मामले में पुलिस ने वाहन में सवार दोनों आरोपी मोहम्मद अजीम 28 वर्ष और सुमित चौधरी 30 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया। कंटेनर वाहन सहित कुल 1.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।