CG News : मोबाइल की लालच में छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, बहन से झगड़े के बाद जूं मारने का तेल पीकर दी जान

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिवार वालों ने मोबाइल विवाद को ही मुख्य कारण बताया।
CG News : अंबिकापुर। एक छोटे से विवाद ने एक परिवार को सदमे में डुबो दिया। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला में 10वीं कक्षा की छात्रा ने मोबाइल फोन को लेकर बड़ी बहन से झगड़ा करने के बाद सुसाइड कर लिया। नाराजगी में उसने सिर के जूं मारने वाली दवा का घातक सेवन कर लिया, जो इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी जान ले लिया।
बता दें कि छात्रा अपनी बड़ी बहन से रोजाना मोबाइल शेयरिंग को लेकर तनाव में रहती थी। बताया जाता है कि एक बार बहन ने फोन छुपा दिया, तो गुस्से में आग बबूला हो गई। घर में अकेली रहते हुए उसने बाजार से खरीदी जूं मारने वाली दवा की पूरी बोतल पी ली। जब परिजन लौटे, तो हालत बिगड़ चुकी थी।
फौरन अंबिकापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हार मान ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रारंभिक जांच में सुसाइड की पुष्टि हुई। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिवार वालों ने मोबाइल विवाद को ही मुख्य कारण बताया।