CG News : 11 केवी तार की चपेट में आने से छात्र की मौत, बचाने गई छात्रा झुलसी

CG News : बिलासपुर। उसलापुर की राजघराना कॉलोनी, आनंदनगर में एक निजी हॉस्टल की बालकनी में मोबाइल पर बात करते समय 22 वर्षीय छात्र 11 केवी बिजली तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसे बचाने की कोशिश में एक छात्रा भी गंभीर रूप से झुलस गई।
सकरी पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान जशपुर, तपकरा, सिंगीबहार निवासी फॉरेस्टकर्मी अशोक कुमार के बेटे गुंजन कुमार के रूप में हुई है। गुंजन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हॉस्टल में रह रहा था। रात को वह बालकनी में टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी पास से गुजर रहे 11 केवी हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। हादसे के तुरंत बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों ने गुंजन और उसे बचाने गई छात्रा राधिका को सकरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत के कारण गुंजन को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सकरी पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।