CG News : तालाब में डूबने से हाथी के शावक की मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच...
CG News : रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाटी क्षेत्र के तालाब में एक हाथी के शावक की डूबने से मौत हो गई। हाथी का यह दल जंगल से निकलकर तालाब में नहाने पहुंचा था। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
CG News : बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल के विभिन्न परिक्षेत्रों में कुल 152 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। गुरुवार सुबह छाल रेंज के हाटी बीट के कक्ष क्रमांक 554 आरएफ में 52 हाथियों का दल जंगल से निकलकर तालाब में नहाने के लिए पहुंचा। हाथी काफी देर तक तालाब में नहाते रहे। जब हाथियों का दल तालाब से बाहर निकला, तो एक शावक पानी में ही रह गया और बाहर नहीं निकल पाया। शावक के बाहर न निकलने पर उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शावक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने मामले में पंचनामा तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
CG News : धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का दल अक्सर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों और जलाशयों की ओर रुख करता है। ऐसे में हाथियों के लिए सुरक्षित जलाशयों और जंगलों की कमी उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हाथियों की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है, लेकिन तालाब में शावक की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। अधिकारियों ने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शावक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

