MP Crime : दतिया में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाइक सवार बदमाशों ने युवक की ली जान, CCTV में कैद हुई वारदात
MP Crime : दतिया। मध्यप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुलडोजर नीति के दावों के बीच बदमाशों के हौसले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। दतिया जिले में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापूरा इलाके की है, जहां अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र यादव पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होते नजर आए हैं। पुलिस ने इस मामले में 7 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक के खिलाफ भी पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

