Breaking News
Create your Account
CG News : बस्तर में बनेगा सेना का बेस कैंप, नक्सलियों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई
- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2024
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी योजना बनाई गई है।
CG News : नारायणपुर/बस्तर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी योजना बनाई गई है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार ने नारायणपुर जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि बस्तर के अबूझमाड़ के जंगलों में सेना के युद्धाभ्यास रेंज के लिए 54,543 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाए। यह कदम नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
CG News : बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने 7 अगस्त को नारायणपुर जिला कलेक्टर को एक पत्र भेजा, जिसमें सेना की युद्धाभ्यास रेंज की स्थापना की जानकारी दी गई। यह रेंज जिले की ओरछा तहसील के सोनपुर-गरपा क्षेत्र में स्थापित की जाएगी, जो अबूझमाड़ के जंगलों में आता है। विभाग के अवर सचिव उमेश कुमार पटेल ने पत्र की पुष्टि की और कहा कि इस योजना को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG News : सुरक्षा और नक्सल विरोधी रणनीति-
इस योजना का उद्देश्य अबूझमाड़ जंगल में छिपे हुए नक्सलियों के खिलाफ एक सशक्त अभियान चलाना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि माओवाद को समाप्त करने का समय आ गया है। अबूझमाड़ का जंगल लगभग 4000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक विस्तारित है।
CG News : प्रशासनिक और सामरिक प्रभाव-
सेना की युद्धाभ्यास रेंज की स्थापना से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ेगी और नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इस कदम से बस्तर और अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है।
Related Posts
More News:
- 1. किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 4 गिरफ्तार, लौह अयस्क भरा दो ट्रक एवं लोडिंग के लिए उपयोग किया गया पोकलेन जब्त
- 2. Update original land records within fortnight, order issued, know more
- 3. IND vs BAN 2nd Test : इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 अपने नाम की...
- 4. CG Police Bharti: 2018 से लंबित सूबेदार-एसआई कैडर की भर्ती का रिजल्ट कब होगा जारी, पढ़िए खबर
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.