CG Breaking: इंद्रावती भवन में एक लाख रूपए की रिश्वत लेते संयुक्त संचालक गिरफ्तार
- Pradeep Sharma
- 20 Nov, 2024
CG Breaking: एसीबी ने बुधवार को संयुक्त संचालक मछलीपालन को इंद्रावती भवन में दफ्तर से गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम
रायपुर। CG Breaking: एसीबी ने बुधवार को संयुक्त संचालक मछलीपालन को इंद्रावती भवन में दफ्तर से गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने एक लाख रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। संयुक्त संचालक देव कुमार सिन्हा को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंद्रावती भवन के चौथे मंजिल से गिरफ्तार किया है।
CG Breaking: जानकारी के अनुसार एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों ने टीम बनाकर यह कार्रवाई की है। जांजगीर के सब-इंजीनियर से अधिकारी ने दो लाख रूपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसने एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने की डील की थी।

