CG Breaking : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 7 गायों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल...
- Rohit banchhor
- 14 Jun, 2025
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया है।
CG Breaking : धमधा। धमधा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिरेतरा के आश्रित गांव बिरेभांट में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। गांव के मुख्य चौक पर तेज गरज-चमक के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर 7 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बता दें कि शनिवार की शाम को तेज बारिश और आंधी के दौरान बिरेभांट गांव के चौक पर कुछ गायें खड़ी थीं। अचानक हुई तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे चौक पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से सात गायें झुलस गईं और उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया है।

