फर्जी दस्तावेजों से कीमती जमीनों पर दावा पेश करने वाले ज्वेलर्स पर केस
- VP B
- 03 Aug, 2024
जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण मंजू सक्सेना के नाम हो चुका है। मनोरमा सक्सेना ने उक्त भूखंड वर्ष 2005 में अजीत नायर से खरीदा था।
भोपाल। रातीबड़ इलाके में कीमती फार्म हाउस पर अपना दावा प्रस्तुत करने वाले ज्वेलर्स राहुल जौहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रातीबड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों से जमीनों की रजिस्ट्री अपने नाम कराकर तहसील और कोर्ट में दावा प्रस्तुत करता था। जमीन विवाद के पांच प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बंजारी, कोलार रोड निवासी मंजू सक्सेना को सितंबर 2023 में मनोरमा सक्सेना ने दानपत्र के माध्यम से बेरखेड़ी में 5000 वर्गफीट जमीन दी थी।
जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण मंजू सक्सेना के नाम हो चुका है। मनोरमा सक्सेना ने उक्त भूखंड वर्ष 2005 में अजीत नायर से खरीदा था। नायर ने यह जमीन वर्ष 2004 में अकील अहमद से खरीदी थी। मंजू सक्सेना 5000 वर्गफीट पर फार्म हाउस का निर्माण कर रहीं हैं। उनका कहना है मालवीय नगर निवासी जौहरी एंड संस के मालिक राहुल जौहरी द्वारा उनके फार्म हाउस पर आकर मजदूरों और बेटों को डराया-धमकाया जा रहा है। कई खरीददार जमीन देखने आ रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल जौहरी उक्त फार्म हाउस बेच रहे हैं।
मंजू सक्सेना के अलावा विजेंद्र सिंह ठाकुर और सत्येंद्र सिंह चौहान की जमीन को भी राहुल जौहरी अपनी बताकर परेशान किया जा रहा था। जांच में सामने आया था कि राहुल जौहरी ने अकील अहमद के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उक्त एक एकड़ जमीन पर अपना दावा प्रस्तुत किया जा रहा था। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया है। शनिवार को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जा रहा है।

