देश के इस मंदिर में भगवान के साथ साइन होती है बिजनेस डील, जानें कितना आता है चढ़ावा...

- Rohit banchhor
- 30 Mar, 2025
भक्त अपनी व्यापारिक सफलता के लिए यहां प्रार्थना करते हैं और बाकायदा एक लिखित डील करते हैं।
Religious News : मुंबई। भारत में मंदिरों की धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता जगजाहिर है, लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर की एक अलग ही खासियत है। यह न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां भगवान श्रीकृष्ण को बिजनेस पार्टनर भी बनाया जाता है। भक्त अपनी व्यापारिक सफलता के लिए यहां प्रार्थना करते हैं और बाकायदा एक लिखित डील करते हैं।
Religious News : बिजनेस में सफलता, तो भगवान का भी हिस्सा तय इस मंदिर की परंपरा बेहद अनोखी है। श्रद्धालु अपनी व्यवसायिक सफलता के लिए सांवलिया सेठ के चरणों में एक पत्र लिखकर डालते हैं, जिसमें वे यह वचन देते हैं कि यदि उनका व्यापार अच्छा चलेगा, तो वे एक निश्चित प्रतिशत की रकम दान स्वरूप चढ़ाएंगे। यह हिस्सा 10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत या उससे अधिक भी हो सकता है।
Religious News : किसान भी करते हैं मनोकामना पूरी होने पर दान-
यह मंदिर सिर्फ व्यापारियों के लिए ही नहीं, बल्कि किसानों के लिए भी आस्था का बड़ा केंद्र है। किसान अच्छी फसल के लिए यहां मन्नत मांगते हैं और जब उनकी उपज बेहतर होती है, तो वे अपने मुनाफे का एक हिस्सा मंदिर को समर्पित कर देते हैं।
Religious News : करोड़ों में होता है चढ़ावे का आंकड़ा-
हर महीने की अमावस्या को दान पेटी खोली जाती है, जिसमें हजारों चिट्ठियां और करोड़ों रुपये निकलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर में हर साल 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान आता है। हालांकि, इसमें नाम-पते का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता, जिससे यह प्रक्रिया पूरी तरह से भक्तों की श्रद्धा पर आधारित रहती है।