Bollywood News : ‘दृश्यम 3’ की घोषणा, मोहनलाल ने किया कंफर्म, लिखा- "अतीत कभी चुप नहीं रहता"

- Rohit banchhor
- 20 Feb, 2025
मोहनलाल और जीतू जोसेफ की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा से भरपूर एक नई कहानी देने वाली है।
Bollywood News : मुंबई। मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘दृश्यम’ का तीसरा पार्ट आने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके की है। ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ के बाद अब फिल्म के मेकर्स ‘दृश्यम 3’ लाने की तैयारी में जुट गए हैं।
Bollywood News : मोहनलाल ने दिया बड़ा हिंट-
गुरुवार को मोहनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर ‘दृश्यम 3’ की घोषणा की। उन्होंने डायरेक्टर जीतू जोसेफ और एंटनी पेरुम्बावूर के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अतीत कभी चुप नहीं रहता… ‘दृश्यम 3’ कंफर्म हो गई है।” इस पोस्ट के बाद से ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
Bollywood News : फैंस का अनुमान है कि तीसरे पार्ट में एक बार फिर आईजी गीता प्रभाकर (मीना दुर्गा द्वारा निभाया गया किरदार) की वापसी होगी और इस बार वह अपने बेटे के कातिल को पकड़ने में कामयाब होंगी। हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Bollywood News : छह भाषाओं में बन चुकी है रीमेक-
मोहनलाल की ‘दृश्यम’ सीरीज ने न सिर्फ मलयालम सिनेमा में बल्कि पूरे भारत में धूम मचाई है। इस फिल्म की छह भाषाओं में रीमेक बन चुकी है। सबसे पहले यह फिल्म मलयालम भाषा में बनी, जिसके बाद हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, सिंहली और चीनी भाषा में इसका रीमेक बनाया गया। हिंदी में अजय देवगन और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
फिलहाल, ‘दृश्यम 3’ के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहनलाल और जीतू जोसेफ की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा से भरपूर एक नई कहानी देने वाली है।