संभल में भाजपा नेता की जहरीले इंजेक्शन से हत्या, पुलिस जांच शुरू

संभल: जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुलफाम सिंह यादव (60) की सोमवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी। यह वारदात जूनावई थाना क्षेत्र के दफ्तरा गांव में हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गुन्नौर दीपक तिवारी ने बताया कि यादव अपने घर में बैठे थे, तभी बाइक से आए तीन अज्ञात लोग पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने यादव को इंजेक्शन लगाया और मौके से फरार हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
तिवारी ने कहा कि अभी तक परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यादव भाजपा के सक्रिय नेता थे और उन्होंने पार्टी के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव भी लड़ा था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।