Bihar News: स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के युवाओं को नीतीश कुमार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षा शुल्क 100 रुपये, मेन्स मुफ्त

Bihar News: पटना: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया है और मुख्य परीक्षा (मेन्स) का शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया है। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से की।
Bihar News: मुख्यमंत्री ने कहा, "युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क में राहत का यह कदम लाखों युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।" यह निर्णय बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद (CCSB) जैसी संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षाओं (PT) पर लागू होगा।
Bihar News: अब प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि मेन्स परीक्षा निःशुल्क होगी। इस पहल से बिहार के युवाओं को आर्थिक राहत मिलेगी और सरकारी नौकरी के अवसर बढ़ेंगे।