Bihar News: जीतन राम मांझी बोले. मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में वोट करें, RJD-कांग्रेस यही चाहती है..SIR के विरोध पर भड़के मंत्री

- Pradeep Sharma
- 27 Jul, 2025
Bihar News: पटना। बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कराया है। लेकिन बिहार में SIR को लेकर राजद-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल लगातार
Bihar News: पटना। बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कराया है। लेकिन बिहार में SIR को लेकर राजद-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल लगातार गंभीर सवाल उठा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष संदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की बात कह रहा है।
Bihar News: कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में भी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और कांग्रेस पर तंज कसा है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजद चाहती है कि जो मर चुके हैं वो मृत्यु लोक से आकर वोट करें।
Bihar News: SIR के विरोध को लेकर विपक्ष पर चुटकी लेते हुए जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, चुनाव आयोग के SIR के विरोध का असल कारण इस तरह का फर्जीवाड़ा है .…RJD,कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है वो मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में पूर्व की भांति वोट करें। अब आप ही बताईए ऐसा ड्रामा कब तक चलेगा।