बरेली के मांझा कारखाने में बड़ा धमाका, तीन के उड़े चीथड़े, जांच में जुटी पुलिस

बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज शुक्रवार सुबह बाकरगंज स्थित मांझा कारखाने में तेज धमाका हुआ, इस धमाके में कारखाना मालिक समेत तीन लोगो की मौत की बात सामने आई है। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और शवों के चीथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज आसपास तीन किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले।
जानकारी के अनुसार, बाकरगंज में एक मकान में मांझा बनाने का कारखाना संचालित हो रहा था। रोज की तरह आज भी मांझा बनाने का काम चल रहा था। तभी अचानक वहां धमाका हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच शुरू कर दी।
सिलिंडर फटने की दी गई थी सूचना
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुचना मिली थी कि मकान में गैस सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है, लेकिन जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला। जाँच के दौरान पता चला कि, लोग गंधक और पोटाश को पीसकर एक मिश्रण बनाते थे, जो मांझे के ऊपर परत चढ़ाते थे। इसी प्रक्रिया के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।