नहाने के दौरान बड़ा हादसा, 10 माह का बच्चा रेंगते हुए पानी में डूबा, बचाने के प्रयास में बहने लगी मां, फिर...
कोरबा: हसदेव नदी में नहाते समय एक दर्दनाक घटना घटी, जब महिला के पास खेल रहा उसका 10 माह का बच्चा पानी के पास रेंगते हुए पहुंच गया और डूब गया। बच्चा को बचाने के प्रयास में मां भी तेज बहाव में बहने लगी, लेकिन पास मौजूद चरवाहों ने महिला को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है और उसकी तलाश अभी भी जारी है।
यह हादसा बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाथाकछार गांव के पास हसदेव नदी के सिरकी घाट पर हुआ। नगर सेना की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।
घटना के घंटों बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है।