रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने चार बाइक सवारों को उड़ाया, डिवाइडर से टकराकर पलटी,आधा दर्जन घायल

MP News : भोपाल। गुरुवार को राजधानी भोपाल के चेतक ब्रिज पर हुए एक हादसे में रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने लापरवाही पूर्वक चार बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक संतुलन नहीं संभाल पाया और कार कई पलटिया खाते हुए सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है की रेंज रोवर कार को चला रहा युवक शराब के नशे में था। पलटने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
MP News : दुर्घटना के बाद चेतक ब्रिज पर दोनों लेन में लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन के माध्यम से सीधा करवाकर यातायात शुरू करवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रो के मुताबिक पांच लोग हादसे में घायल हुए हैं। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
MP News : जानकारी के अनुसार कार सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था और उसने पीछे से पहले स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद कार ने कुछ और वाहनों को भी टक्कर मारी और आखिर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। डिवाइडर से टकराने के बाद ड्राइवर ने उल्टियां भी की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।