MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने 700 साल पुराने राधा-रुक्मिणी-कृष्ण मंदिर में की पूजा, 136 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

MP News : रायसेन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील में स्थित 700 वर्ष पुराने राधा-रुक्मिणी-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के विकास के लिए 136 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
MP News : मंदिर की भव्यता और मेले की परंपरा को पुनर्जनन
सीएम ने अपने संबोधन में कहा, "आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पवित्र दिन है, और मुझे इस प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ उत्सव शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं 20 साल पहले भी इस मंदिर में आया था। यह अद्भुत मंदिर है, जहां राधा, रुक्मिणी और श्रीकृष्ण एक साथ विराजमान हैं।" उन्होंने मंदिर को और भव्य बनाने का आश्वासन दिया और क्षेत्र में पहले आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले को पुनर्जनन करने की घोषणा की।
MP News : रायसेन के विकास के लिए प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा उठाई गई मांगों को स्वीकार करते हुए कहा कि रायसेन किले पर जिला विकास समिति की बैठक आयोजित कर इन मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि रायसेन, सीहोर, व्यावरा और नर्मदापुरम के कुछ हिस्सों को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।
MP News : 136 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम ने 136 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और अन्य सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार श्रीकृष्ण के आदर्शों से प्रेरित होकर जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है।"