UP News : योगी सरकार ने डिजिटल लाइब्रेरी और वेस्ट टू वंडर पार्क सहित 8 परियोजनाओं को दी मंजूरी

UP News : मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मेरठ के विकास के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। इन परियोजनाओं में डिजिटल लाइब्रेरी, वेस्ट टू वंडर पार्क, उत्सव भवन, और ट्रैफिक पार्क शामिल हैं, जो अगले एक से डेढ़ साल में शहर की सूरत बदल देंगे। इन परियोजनाओं पर कुल 51 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
UP News : नगर निगम ने शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शहर के विकास के लिए एक दर्जन प्रस्ताव भेजे थे। शासन ने इनमें से आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है और इन्हें वार्षिक कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। साथ ही, कार्यदायी संस्थाओं को भी नामित कर दिया गया है। शासन ने नगर निगम को इन परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और अनुमानित लागत जल्द जमा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अंतिम मंजूरी के बाद निर्माण कार्य शुरू हो सके।
UP News : मंजूर की गई परियोजनाओं में अत्याधुनिक जोनल कार्यालय, डिजिटल लाइब्रेरी, और पांच चौराहों के सौंदर्यीकरण पर सबसे अधिक 10-10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, यानी इन तीन परियोजनाओं पर कुल 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अन्य परियोजनाओं में उत्सव भवन, वेस्ट टू वंडर पार्क, और ट्रैफिक पार्क जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।
UP News : मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि इन परियोजनाओं से अगले डेढ़ साल में शहर का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने शासन के इस फैसले को शहर के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। वहीं, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि आठ प्रस्तावों को मंजूरी मिलना मेरठ के लिए बड़ी उपलब्धि है। जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को इनका लाभ जल्द मिल सके।