MP News : CM डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई

MP News : नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 सितंबर को नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंटकर 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में उनके निर्वाचन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
MP News : डॉ. यादव ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट करार देते हुए उपराष्ट्रपति के साथ मध्य प्रदेश के विकास और समृद्धि से जुड़ी केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने विश्वास जताया कि सी.पी. राधाकृष्णन के कुशल नेतृत्व में देश और मध्य प्रदेश को विकास के नए आयाम प्राप्त होंगे। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
MP News : मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के अनुभव और नेतृत्व की प्रशंसा की, जिन्होंने इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की महत्ता पर भी जोर दिया।