Breaking News
:

MP News : मध्य प्रदेश का कॉटन कैपिटल बनने का सपना साकार, पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को 1300 एकड़ जमीन आवंटित

MP News

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाला देश का पहला पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क राज्य को वैश्विक टेक्सटाइल हब बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस मेगा परियोजना के लिए 114 अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों से 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से 91 कंपनियों को 1294 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की जा चुकी है, जिससे 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश सुनिश्चित हुआ है। इस परियोजना से 72,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, और पूरी तरह विकसित होने पर यह आंकड़ा 3 लाख तक पहुंच सकता है।


MP News : प्रमुख कंपनियों का निवेश


पीएम मित्रा पार्क में कई नामी टेक्सटाइल कंपनियों ने बड़े पैमाने पर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इनमें शामिल हैं:

वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड: 190 एकड़ जमीन पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश।

जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड: 58 एकड़ पर 2,515 करोड़ रुपये।

ट्राइडेंट लिमिटेड: 180 एकड़ पर 4,881 करोड़ रुपये।

एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड: 45 एकड़ पर 1,300 करोड़ रुपये।

ऑरा सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड: 105 एकड़ पर 1,204 करोड़ रुपये।

बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्राइवेट लिमिटेड: 75 एकड़ पर 981 करोड़ रुपये।

नासा फाइबर टू फैशन प्राइवेट लिमिटेड: 30 एकड़ पर 472 करोड़ रुपये।

डोनियर सिंथेटिक लिमिटेड: 20 एकड़ पर 220 करोड़ रुपये।

इसके अलावा, शार्मनजी यार्न्स (836.7 करोड़), सनातन पॉलिकॉट (1,000 करोड़), सिद्धार्थ प्योरस्पन (380 करोड़), फैबियन टेक्सटाइल (308 करोड़), और अन्य कई कंपनियों ने भी महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव दिए हैं। छोटे और मध्यम स्तर की इकाइयों जैसे कोटली क्रिएशन (60 करोड़), वाइब्रेंट पॉलिमर्स (50.61 करोड़), और सनशाइन ट्रेडिंग हब इंदौर (3.5 करोड़) ने भी इस परियोजना में हिस्सेदारी की है।


MP News : रोजगार और आर्थिक विकास


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “यह परियोजना केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों के लिए आर्थिक समृद्धि और जीवन में बदलाव लाने वाली है।” पीएम मित्रा पार्क में यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी, जिससे मध्य प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेगा। इस परियोजना से न केवल प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से भी लाखों लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा।


MP News : तेजी से हो रहा जमीन आवंटन


पीएम मित्रा पार्क की कुल 2,158 एकड़ जमीन में से अब तक 1,300 एकड़ का आवंटन पूरा हो चुका है। शेष जमीन का आवंटन भी चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भूमि पूजन के बाद उद्योगों का निर्माण कार्य शुरू होने से निवेश का प्रभाव जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा।


MP News : मध्य प्रदेश का टेक्सटाइल हब बनने का सपना


डॉ. यादव ने कहा, “पीएम मित्रा पार्क मध्य प्रदेश को कॉटन कैपिटल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। यह परियोजना न केवल आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और औद्योगिक पहचान को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह परियोजना संभव हुई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us