CP Radhakrishnan: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ,पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई राज्यों के सीएम हुए शामिल, देखें वीडियो

- Pradeep Sharma
- 12 Sep, 2025
CP Radhakrishnan: नई दिल्ली। Vice President Shapath Grahan: सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर आज शपथग्रहण कर लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में उन्हें श
CP Radhakrishnan: नई दिल्ली। Vice President Shapath Grahan: सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर आज शपथग्रहण कर लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह पद हासिल किया है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं। इसके अलावा, समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों से भी नेता और राज्यपाल दिल्ली पहुंचे हैं।
CP Radhakrishnan: शपथ समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई नेता शामिल रहे।
CP Radhakrishnan: जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते दिया था इस्तीफा
बता दें कि यह उपराष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय में हुआ जब पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की।