Railway News : ओडिशा से गुजरात तक दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ के रायपुर-गोंदिया से गुजरकर बनेगी लंबी यात्रा का नया रास्ता

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
खनिज-समृद्ध छत्तीसगढ़ और वस्त्र उद्योग वाले गुजरात के बीच व्यापारिक गलियारा भी मजबूत होगा।
Railway News : रायपुर। भारतीय रेलवे ने एक और महत्वाकांक्षी कदम उठाते हुए ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के उधना (सूरत) तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन न केवल पूर्वी भारत को पश्चिमी तट से जोड़ेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए भी वरदान साबित होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर और गोंदिया स्टेशनों से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन बिलासपुर को तो छुएगी नहीं, लेकिन लंबी दूरी के सफर को सस्ता, तेज और आरामदायक बना देगी। अमृत भारत एक्सप्रेस की यह नई शाखा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों को सीधे जोड़ेगी। कुल दूरी करीब 1,800 किलोमीटर की इस यात्रा को तय करने में ट्रेन को लगभग 28-30 घंटे लगेंगे, जो मौजूदा ट्रेनों से 4-5 घंटे कम समय लेगी।
अधिकतम 130 किमी/घंटा की रफ्तार वाली यह ट्रेन 12 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें ब्रह्मपुर, विजयवाड़ा, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, अंधेरी (मुंबई) और उधना शामिल हैं। इससे न केवल यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि खनिज-समृद्ध छत्तीसगढ़ और वस्त्र उद्योग वाले गुजरात के बीच व्यापारिक गलियारा भी मजबूत होगा।