MP News : एमआईटीएस कॉलेज में गुंडागर्दी, छात्र की बेरहमी से पिटाई, तीन छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज

MP News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआईटीएस) में गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र सुभांशु मिश्रा के साथ आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की। इस घटना ने न केवल छात्र और उनके परिजनों में डर का माहौल पैदा कर दिया है, बल्कि संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
MP News : दौड़ा-दौड़ाकर की गई पिटाई
जानकारी के अनुसार, कटनी से ग्वालियर पढ़ाई के लिए आए सुभांशु मिश्रा पर कुछ छात्रों ने लात-घूंसे और बेल्ट से हमला किया। हमलावरों ने छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान बन गए। इस घटना से सुभांशु और उनके परिवार में भय का माहौल है। परिजनों का कहना है कि इस तरह की गुंडागर्दी एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में अस्वीकार्य है।
MP News : पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की शिकायत मिलने पर गोले का मंदिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और अन्य संलिप्त छात्रों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।