108 एम्बुलेंस हुआ खराब, लोगों को हो रही परेशानी, प्राइवेट गाड़ियों का लेना पड़ रहा सहारा

- Rohit banchhor
- 05 Nov, 2024
108 एम्बुलेंस हुआ खराब, लोगों को हो रही परेशानी, प्राइवेट गाड़ियों का लेना पड़ रहा सहारा
रोशन सेन /माकड़ी - माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एम्बुलेंस की खराब हो जाने की वजह से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। 11 दिन से खराब एम्बुलेंस के एवज में कोंडागांव से एक एंबुलेंस भेजा गया था जो की वह भी खराब निकला और वह भी अटल चौक में खड़ा हुआ है जिसको धक्का देकर रोड से दूर किनारे पर लाया गया। एंबुलेंस के खराब हो जाने की वजह से जो दूर-दूर से मरीज प्राइवेट गाड़ियों से लाए जा रहे हैं । एक तो त्यौहार का समय जिसमें प्राइवेट गाड़ियां मिलना मुश्किल होता है वही लोगों को इससे दिक्कतें हो रहे हैं।


