Breaking News
:

युजवेंद्र और धनश्री का रिश्ता चार साल बाद खत्म, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूर, जानें कितनी मिलेगी एलिमनी

युजवेंद्र और धनश्री का रिश्ता चार साल बाद खत्म

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी का अंत हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली कोर्ट ने 20 मार्च 2025 को दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी। जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने आपसी सहमति से दायर तलाक याचिका स्वीकार करते हुए छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ कर दिया। चहल अपनी पूर्व पत्नी को 4.75 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ता राशि देंगे, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। चहल के वकील नितिन गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक की डिक्री पास कर दी है। अब दोनों कानूनी तौर पर पति-पत्नी नहीं हैं।"



लॉकडाउन में शुरू हुई थी प्रेम कहानी

चहल और धनश्री की नजदीकियां 2020 के लॉकडाउन में बढ़ी थीं। उस वक्त धनश्री, जो एक कोरियोग्राफर और यूट्यूबर थीं, से चहल ऑनलाइन डांस क्लास ले रहे थे। प्यार परवान चढ़ा और दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, जून 2022 से दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं और वे अलग रहने लगे। तलाक की अर्जी के बाद हाईकोर्ट ने पारिवारिक कोर्ट के कूलिंग पीरियड के फैसले को पलट दिया, क्योंकि चहल 21 मार्च से आईपीएल के कारण उपलब्ध नहीं होंगे।



चर्चाओं में रहा चहल का नाम

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान चहल को आरजे महवश के साथ दुबई में देखा गया था, जिससे तलाक की अटकलें तेज हुईं। दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हर बार महिलाओं को दोष देने की आदत है।" पिछले कुछ महीनों में चहल ने धनश्री के साथ तस्वीरें हटाकर और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डालकर अलगाव के संकेत दिए थे। हालांकि, अनबन की वजह अब तक साफ नहीं हुई है।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us