Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, ट्रेन का टूटा कांच,दहशत में आए यात्री

- VP B
- 04 Jul, 2024
भोपाल से रीवा के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पत्थर बाजी कर दी जिससे ट्रेन का कांच टूट गया।
Vande Bharat Express: भोपाल। मध्य प्रदेश में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उनके बीच पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। सड़क पर उत्पात मचाने वाले यह सामाजिक तत्व अब ट्रेनों को भी अपना निशाना बनाकर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Vande Bharat Express: भोपाल से रीवा के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पत्थर बाजी कर दी जिससे ट्रेन का कांच टूट गया। ट्रेन पर हुई पत्थर बाजी से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है फिलहाल आरपीएफ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम जिले में इटारसी और पंवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच दिन में ही शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया।
Vande Bharat Express: पथराव से ट्रेन की विंडो का कांच टूट गया। इटारसी रेलवे स्टेशन के आउटर के आस-पास इलाकों में रहने वाले संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह पहली बार नहीं है,जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ हो। इससे पहले भी बदमाश वंदे भारत ट्रेन को अपना निशाना बना चुके हैं।