"कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बवाल: फडणवीस की चेतावनी, कहा- 'ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं
मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की एक टिप्पणी ने महाराष्ट्र में हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने शो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इस टिप्पणी से शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क उठा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाया और कुणाल को चेतावनी दी। फडणवीस ने कहा कि कॉमेडी करने की आजादी सबको है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई कुछ भी बोल सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पहले ही तय कर दिया है कि असली गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि कॉमेडी एक अधिकार है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल जानबूझकर एकनाथ शिंदे जैसे नेता को बदनाम करने के लिए किया जाए, तो यह गलत है। उन्होंने कुणाल के उस पोस्ट का जिक्र किया जिसमें उन्होंने संविधान की लाल किताब दिखाई थी, जो राहुल गांधी भी दिखा चुके हैं। फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि दोनों ने शायद संविधान को पढ़ा ही नहीं। संविधान बोलने की आजादी देता है, लेकिन उसकी सीमाएं भी हैं।
फडणवीस ने 2024 के विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि जनता ने अपना फैसला सुना दिया और गद्दारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में अपमानजनक टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं हैं। दरअसल, कुणाल ने अपने शो में शिंदे को गद्दार कहकर तंज कसा था, जिसके बाद शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी। इस घटना के बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल सहित 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। यह मामला अब कानूनी और राजनीतिक रूप ले चुका है।

