UP News : भेड़िए का खौफनाक आतंक, खाना खाते 4 साल की ज्योति को निगल गया, सुबह मिली पैरविहीन लाश

UP News : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। एक और दिल दहला देने वाली घटना में 4 साल की मासूम ज्योति को भेड़िए ने घर के बाहर खाना खाते हुए उठा लिया। सुबह जब उसकी लाश मिली, तो बायां पैर गायब था, दाहिना हाथ और पीठ का मांस चबा लिया गया था। यह घटना न सिर्फ परिवार को तोड़ गई, बल्कि पूरे इलाके को डर के साये में डुबो दिया है। एक के बाद एक हमलों से ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं।
बता दें कि बहराइच के एक गांव में ज्योति अपनी मां के साथ घर के आंगन में बैठी दाल मांग रही थी। मां ने दाल लाने के लिए मात्र 20 मीटर दूर जाना चाहा, तभी जंगल से निकला भेड़िया फुर्ती से दौड़ा। उसने ज्योति का मुंह जबड़ों में जकड़ लिया और खेतों की ओर भागा। पास ही लेटे दादा की चीखें गूंजीं, लेकिन भेड़िए ने रुकने का नाम नहीं लिया। गांव वाले जुटे, गन्ने के खेतों में तलाशी ली, लेकिन रात भर कुछ सुराग न मिला। सुबह करीब 300 मीटर दूर ज्योति की क्षत-विक्षत लाश मिली।
भेड़िए ने उसके बाएं पैर को पूरी तरह नोच लिया था, दाहिने हाथ और पीठ के हिस्से का मांस भी गायब था। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह पहला हमला नहीं है। ज्योति की घटना के अगले ही दिन पड़ोस के गांव में एक बुजुर्ग पर भेड़िए ने हमला कर दिया। इलाके में भेड़ियों का झुंड सक्रिय हो गया है, जो रात के अंधेरे में शिकार ढूंढता है। ग्रामीण शाम होते ही दरवाजे बंद कर लेते हैं, बच्चे और महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलतीं। स्थानीय प्रशासन ने वन विभाग को अलर्ट किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।