IPS Transfer : UP में 16 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

IPS Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक बार फिर बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस 'तबादला एक्सप्रेस' में कुल 16 वरिष्ठ IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ये तबादले राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
IPS Transfer : प्रमुख तबादलों में हेमराज मीना को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पद से मुख्यालय से जोड़ा गया। जय प्रकाश सिंह को उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (SP) की कमान सौंपी गई है। संजीव सुमन अब देवरिया के SP बनाए गए हैं, और विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया।
IPS Transfer : नीरज जादौन को अलीगढ़ के SSP पद पर तैनात किया गया है, जबकि अशोक कुमार मीना हरदोई के SP की जिम्मेदारी संभालेंगे। अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का SP बनाया गया है। दीपक भूकर प्रतापगढ़ के SP और डॉ. अनिल कुमार को आजमगढ़ के SSP के रूप में नियुक्त किया गया।
IPS Transfer : अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में शामिल हैं:
केशव कुमार को कुशीनगर के SP की कमान
अभिजीत आर. शंकर को अंबेडकर नगर के SP
अभिषेक भारती को औरैया के SP
मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराज के डीसीपी
अनिल कुमार झा को रेलवे आगरा के पुलिस अधीक्षक
सर्वेश कुमार मिश्रा को सेना नायक चौथी वाहिनी पीएसी की जिम्मेदारी
देखें लिस्ट -