UP: लखनऊ में 'नमो मैराथन' का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी

UP: लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज रविवार को 'नमो मैराथन' का आयोजन हुआ। इस दौड़ में हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी इसमें शिरकत की। सीएम ने पांच कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की, जो 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े का हिस्सा था। यूपी के 16 महानगरों में भी इस मैराथन का आयोजन हुआ।
UP: सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत एक विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए स्वस्थ युवा और महिलाएं आवश्यक हैं। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। उन्होंने विरासत, सशस्त्र बलों के सम्मान और नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर जोर दिया। साथ ही आत्मनिर्भरता के लिए अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत बताई।
UP: 'नमो मैराथन' का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है। सीएम ने नशे के दुरुपयोग के खतरों के प्रति चेताया और कहा कि युवा जब स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, तो देश प्रगति करता है। उन्होंने फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों की सराहना की।