केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दिन आएंगे रायपुर, मेमू लोकल ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह रायपुर का दौरा करेंगे और 14 दिसंबर को अभनपुर से लेकर राजधानी के सिविल स्टेशन तक मेमू लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले, रेलवे ने मंगलवार शाम को एमप्टी मेमू रैक (खाली ट्रेन) का ट्रायल रन किया। यह ट्रेन अभनपुर केंद्री से शुरू होकर नवा रायपुर (सीबीडी) होते हुए मंदिर हसौद तक चलाई गई, और यह ट्रायल सफल रहा।
रायपुर में सीबीडी स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु साय ने पिछले महीने किया था, और अब इस स्टेशन को लेकर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा, रेलवे ने पिछले महीने रायपुर-अभनपुर लोकल ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के समय की बेहतर जानकारी मिल सकेगी।