Trains Cancelled: रेल यात्रियों को फिर होगी परेशानी, झारखंड होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें

Trains Cancelled: रांची: झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा। रेलवे के परिचालन और इंजीनियरिंग विभागों की निगरानी में कार्य होगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 12, 19 और 26 अगस्त तथा ऋषिकेश से 9, 16 और 23 अगस्त को टाटानगर नहीं आएगी, बल्कि बदले मार्ग से चलेगी।
Trains Cancelled: थाणे-भिवंडी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटानगर होकर थाणे-भिवंडी से संतरागाछी के बीच चार दिवसीय स्पेशल ट्रेन चलेगी।
Trains Cancelled: अक्टूबर-दिसंबर में भी लाइन ब्लॉक
राउरकेला और कांसबहाल के बीच 10 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक लाइन ब्लॉक होगा। इससे टाटानगर-इतवारी और साउथ बिहार एक्सप्रेस 20 दिन रद्द रहेंगी। हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस (संबलपुर मार्ग से) का परिचालन भी प्रभावित होगा। अक्टूबर में 3, नवंबर में 5 और दिसंबर में 3 दिन ट्रेनें प्रभावित होंगी। झारसुगुड़ा, हटिया, राउरकेला, जबलपुर और जम्मू मार्ग की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।