Team India got new sponsor: टीम इंडिया को मिला नया स्पांसर, 579 करोड़ का करार, Asia Cup के पहले दो मुकाबलों में बिना प्रायोजक के उतरी थी भारतीय टीम

Team India got new sponsor: मुंबई: ड्रीम11 के बाहर होने के बाद अपोलो टायर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजक बनने का मौका हासिल कर लिया है। बीसीसीआई ने इस साझेदारी की आधिकारिक घोषणा कर दी है। दोनों के बीच ढाई साल का करार हुआ है, जो मार्च 2028 तक चलेगा। इस डील के तहत अपोलो टायर्स का लोगो सभी प्रारूपों में पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों की जर्सी पर नजर आएगा।
Team India got new sponsor: न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह समझौता 579 करोड़ रुपये का है, जो ड्रीम11 के 358 करोड़ के करार से काफी अधिक है। इसमें 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मुकाबले शामिल हैं। अपोलो टायर्स एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। कंपनी की उत्पादन इकाइयां भारत और यूरोप समेत कई देशों में हैं। बोली प्रक्रिया में कैनवा, जेके टायर के अलावा बिड़ला ऑप्टस पेंट्स भी उत्सुक थी, लेकिन अंत में अपोलो ने बाजी मारी।
Team India got new sponsor: बीसीसीआई ने 2 सितंबर को मुख्य प्रायोजक अधिकारों के लिए आवेदन मांगे थे। बोली 10 सितंबर को हुई, जिसमें गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टो और तंबाकू ब्रांडों को प्रतिबंधित किया गया था। ड्रीम11 का करार हालिया 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' के कारण रद्द हुआ, जो 2023 में बायजू की जगह लिया गया था। अब अपोलो एक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी, जो ड्रीम11 के 4 करोड़ से ज्यादा है।
Team India got new sponsor: इस बीच, टीम इंडिया एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेल रही है, जहां उसने दो मैच जीते हैं। यह साझेदारी अपोलो को वैश्विक पहचान देगी और भारतीय क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर में महत्वपूर्ण साबित होगी।
Team India got new sponsor: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "अपोलो का जुड़ना हमारी टीमों की मेहनत का प्रमाण है। यह क्रिकेट की पहुंच को दर्शाता है।" उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसे ऐतिहासिक बताया, जबकि अपोलो के वीपीएमडी नीरज कंवर ने राष्ट्रीय गर्व व्यक्त किया।