छात्रों को अश्लील मैसेज भेजना शिक्षक को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया बर्खास्त

बिलासपुर: बिल्हा ब्लॉक के गोंदईया मिडिल स्कूल के शिक्षक कमलेश साहू को छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार के आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब लगातार शिकायतें मिलीं जिसमें आरोपी शिक्षक पर अश्लील संदेश भेजने और 'बैड टच' के मामले सामने आए। शिक्षा विभाग ने जांच के बाद इन आरोपों को सही पाया और उन्हें सेवा से हटाने का फैसला किया।
इससे पहले भी 2024 में कमलेश साहू के खिलाफ छह छात्राओं ने शिकायत की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में वह दोषमुक्त हो गए थे। हालांकि, उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और जेडी ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।