4 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से निकले अल्लू अर्जुन, पूछ गए से सवाल, जानें अब आगे क्या होगा

- Pradeep Sharma
- 24 Dec, 2024
Tamil actor Allu Arjun: तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है। पुलिस ने एक्टर से करीब 4 घंटे तक लगातार सवाल-जवाब किए। पुलिस के सवालों का जवाब देने के
हैदराबाद। Tamil actor Allu Arjun: तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है। पुलिस ने एक्टर से करीब 4 घंटे तक लगातार सवाल-जवाब किए। पुलिस के सवालों का जवाब देने के बाद अल्लू अर्जुन अब अपने घर के लिए निकल चुके हैं।
Tamil actor Allu Arjun: बता दें कि अल्लू अर्जुन से पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान थियेटर में हुई भगदड़ मामले में पूछताछ हुई मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
Tamil actor Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को पहले इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जेल में एक रात बिताने के बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी। दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक सिनेमा थियेटर में पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
Tamil actor Allu Arjun: पुलिस ने अल्लू से पूछे से सवाल.. 1- आपको महिला की मौत के बारे में कब पता चला?' 2- 'बाहर निकलने पर किसी पुलिस अधिकारी ने आपको भगदड़ की जानकारी दी या नहीं?' 3- 'परमिशन नहीं होने के बावजूद कार्यक्रम करने का प्लान किसने आगे बढ़ाया?' 4- 'क्या आपको पता था कि आपके प्रीमियर में आने की परमिशन पुलिस ने नहीं दी थी?'
अब आगे अल्लू अर्जुन के दिए बयान की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।