Breaking News
:

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: सब कुछ सपने की तरह... हमें यकीन नहीं हो रहा... जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma

रोहित ने कहा- "यह एक शानदार पल रहा है. जब से मैच खत्म हुआ तब से लेकर अब तक, यह एक सपने की तरह लगता है

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: खेल डेस्क: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 साल बाद टी20 वर्ल्डकप 2024 अपने नाम कर लिया है. साथ ही 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी अब ख़त्म हो गया है. अब कप्तान रोहित ने खुलासा करते हुए कहा कि ट्रॉफी जीत जाने की भावना पूरी तरह से खत्म नहीं है और वह हर पल को पूरी तरह से जीना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह जीत चुके हैं और यह अद्भुत पल है. BCCI ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें रोहित कहते नजर आ रहे है कि, टूर्नामेंट जीतने की भावना असली है और यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है, क्योंकि टीम ने लंबे समय से इसके लिए काम किया था.  


सब कुछ सपने की तरह - रोहित 
T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: रोहित ने कहा- "यह एक शानदार पल रहा है. जब से मैच खत्म हुआ तब से लेकर अब तक, यह एक सपने की तरह लगता है. हम अभी भी महसूस करते हैं कि ऐसा नहीं हुआ है या हमें यकीन नहीं होता है. अभी हमारे अंदर यही भावना है. हमने इतने लंबे समय तक इसके बारे में सपना देखा है. हमने इतने लंबे समय तक एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की और अब इसे अपने साथ देखना काफी राहत महसूस हो रहा है. आप राहत तभी महसूस करते हैं जब आप किसी चीज के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अंत में आप इसे प्राप्त करते हैं. यह अच्छा लगता है. हमने अच्छा समय बिताया."


Share The News

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us