Sukma Crime : जन अदालत में नक्सलियों ने शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट, एसपी ने की पुष्टि...

Sukma Crime : सुकमा। जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की हत्या कर दी है। मृतक शिक्षादूत दुधी अर्जुन, जो गोंदपल्ली का निवासी था, की नक्सलियों ने जनअदालत में लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
Sukma Crime : बता दें कि मृतक दुधी अर्जुन ने नक्सलियों के ख़ौफ़ के बावजूद बंद पड़े स्कूलों को खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हत्या के पीछे नक्सलियों का आरोप है कि अर्जुन ने उनकी गतिविधियों के खिलाफ काम किया और उनके द्वारा चलाए जा रहे जनसहायता कार्यों का विरोध किया।
Sukma Crime : सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि नक्सलियों द्वारा की गई यह हत्या बेहद दुखद और निंदा की जाने वाली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।