शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर शिवसेना UBT गुट ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- Ved Bhoi
- 17 Aug, 2024
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग गर्मी के सीजन में घंटे तक लाइट की कटौती करता है। दावा किया जाता है की बरसात के लिए फ्री मानसून मेंटेनेंस किया जा रहा है।
भोपाल। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा जारी है साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अब मध्य प्रदेश में जमकर सियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस के बाद अब शिवसेना ubt घुट ने भी प्रधानमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपकर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है। आज राजधानी भोपाल के प्रभात चौराहे पर जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में शिवसेना ubt गुट के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। कुलदीप तिवारी ने इस मौके पर कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है लेकिन शहर में सभी व्यवस्थाएं चौपट होते हुए नजर आ रही हैं शहर सरकार की सभी तैयारियां की पोल बरसात ने खोलकर रख दी है।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग गर्मी के सीजन में घंटे तक लाइट की कटौती करता है। दावा किया जाता है की बरसात के लिए फ्री मानसून मेंटेनेंस किया जा रहा है। लेकिन जब बरसात आई है तो हाई टेंशन लाइन के तार टूट टूट कर गिरते हैं जो लोगों की जान पर आते हैं। उन्होंने मांग की के शहर में जहां-जहां इस तरह के हालात बने हुए हैं उनकी सुध ली जाएं साथ ही बेसमेंट में कोचिंग और प्रतिष्ठाठान संचालित हो रहे हैं सरकार उसपर भी संज्ञान ले जिससे दिल्ली जैसे हादसे की पुर्नवृत्ति ना हो।
इन मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
1-बरसात के मौसम में बिजली के नंगे खुले हुए तार,जिसकी रिपेयरिंग की आवश्यक्ता है, भोपाल में कई जगह बड़ी लाइन के तार या तो ढीले हो गए तो नीचे लटक गए। जिससे वाहन या मवेशी टकरा सकते है और बड़ा हादसा हो सकता है।
2 बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बेसमेंट में चलने वाले प्रतिष्ठान की जांच की जाएं ।
3 शहर के खस्ताहाल भवनों और इमारत को खाली कराया जाए
4 बारिश से खराब हुई सड़कों की जल्द मरम्मत की जाए
5 शहर में लगभग सभी ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़े हुए है जिनसे आये दिन शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिनसे आवागमन तो बाधित होता ही है साथ ही कॉलोनी में जलभराव के कारण गन्दा पानी टैंकों में घुस जाता है जिसके कारण टैंकों का पानी दूषित हो जाता है जिसके कारण आम जन को त्वचा रोग व दूषित पानी से होने वाले अन्य रोगों से होकर गुजरना पड़ रहा है अतः जल्द से जल्द शहर के ड्रेनेज सिस्टम्स की जांच करवाकर इनको दुरुस्त करवाया जाए।
6 वर्तमान में चाँदीपुरा वायरस जो रेत की मक्खियों द्वारा 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में तेज़ी से फेल रहा है अब प्रदेश में भी दस्तक दे चुका है हाल ही में इंदौर में 22 वर्ष के युवा में चाँदीपुरा वायरस मिलने से ये स्थिति साफ हो गई है कि न सिर्फ बच्चे बल्कि सभी उम्र के लोगो के लिए वायरस घातक है जिससे संक्रमित होने के 2 य 4 दिन के अंदर संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ये एक गम्भीर विषय है जिसके प्रीति शहर में जागरुकता शिविर लगाने चाहिए।
7 एक तरफ प्रशासन का आदेश है की अहाता बंद कर दिए गए है लेकिन शाम होते ही शारब दुकान के सामने ही शराबियो की महफिल जम जाती है,आसपास लगे हाथ ठेले पर या बस स्टॉप पर ही खुले आम शारब पीते है,जिससे आसपास के दुकान वालो को और रास्ते में जाते राहगीरों को समस्या होती है। इस पर भी प्रशासन संज्ञान ले।