Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर, निफ्टी 25,423 पर बंद

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 320 अंक (0.39%) चढ़कर 83,013.96 और निफ्टी 93.35 अंक (0.37%) बढ़कर 25,423.60 पर बंद हुआ। फार्मा शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचा, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.50% की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो (0.32%), फाइनेंशियल सर्विस (0.51%), एफएमसीजी (0.38%), मेटल (0.32%) और प्राइवेट बैंक (0.44%) इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक (0.18%), रियल्टी (0.07%), एनर्जी (0.35%) और पीएसई (0.05%) में गिरावट रही।
Share Market: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 224.65 अंक (0.38%) चढ़कर 59,073.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 53.75 अंक (0.29%) बढ़कर 18,476.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में जोमैटो, सन फार्मा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एचयूएल, पावर ग्रिड, आईटीसी, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल और एसबीआई में गिरावट रही।
Share Market: एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक रूपक दे ने कहा कि निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। 25,300 और 25,150 समर्थन स्तर होंगे, जबकि 25,500 रुकावट हो सकता है। 26,000 के ऊपर जाने पर और तेजी संभव है।