Share Market: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ़्टी में भी उछाल
Share Market: मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 0.55% यानी 443 अंकों की बढ़त के साथ 81,442 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 हरे निशान पर और 10 लाल निशान पर रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.53% यानी 130 अंकों की बढ़त के साथ 24,750 पर बंद हुआ। एनएसई पर कारोबार करने वाले 2973 शेयरों में से 1738 हरे, 1144 लाल और 91 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
सेंसेक्स में जोमैटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, सनफार्मा, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, टाइटन, टेक महिंद्रा, एसबीआई, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में उछाल देखा गया। वहीं, टीसीएस, मारुति, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में गिरावट रही।
सेक्टोरल प्रदर्शन में निफ्टी रियल्टी 1.81% और निफ्टी फार्मा 1.31% की तेजी के साथ शीर्ष पर रहे। निफ्टी एफएमसीजी (0.26%), निफ्टी आईटी (0.59%), निफ्टी मेटल (0.75%), निफ्टी हेल्थकेयर (1.09%) और अन्य सेक्टरों में भी बढ़त देखी गई। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक (0.46%), निफ्टी मीडिया (0.26%) और निफ्टी ऑटो (0.09%) में गिरावट दर्ज हुई।

