Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 123.42 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल

Share Market: मुंबई: वैश्विक बाजारों में अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से आई तेजी ने भारतीय शेयर बाजार को भी गति दी। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123.42 अंक (0.15%) चढ़कर 82,515.14 अंक पर पहुंचा। कारोबार के दौरान यह 391.79 अंक (0.47%) उछलकर 82,783.5 अंक के उच्च स्तर को छूआ।
निफ्टी ने लगातार छठे सत्र में बढ़त हासिल की और 37.15 अंक (0.15%) की तेजी के साथ 25,141.40 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्रों में निफ्टी 598 अंक (2.42%) चढ़ा, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन: सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और इटरनल ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।