Breaking News
:

RSS 100 Years: आरएसएस ने शताब्दी वर्ष के लिए बनाई विशेष कार्य योजना, पूरे साल होगा आयोजन, जानें कैसे हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी बात पहुंचाएगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

RSS 100 Years: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के इस वर्ष 100 साल पूरे हो रहे है. अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन करने वाला है, जिसके जरिए संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी

RSS 100 Years: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के इस वर्ष 100 साल पूरे हो रहे है. अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन करने वाला है, जिसके जरिए संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी

 नई दिल्ली/बेंगलूरू। RSS 100 Years: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के इस वर्ष 100 साल पूरे हो रहे है. अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन करने वाला है, जिसके जरिए संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी पहुंच बनाएगा। इस बात की जानकारी कर्नाटक के बेंगलूरू में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक के तीसरे दिन आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने दी।


RSS 100 Years: शताब्दी वर्ष के लिए RSS की विशेष तैयारी, पूरे साल होंगे आयोजन


1.शताब्दी वर्ष की शुरुआत विजयादशमी 2025 के अवसर पर होगी, जिसमें गणवेश (संघ गणवेश) में स्वयंसेवकों के मंडल, खंड/नगर स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर वर्ष की तरह इस अवसर पर सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।


2.नवंबर 2025 से जनवरी 2026 तक तीन सप्ताह तक बड़े पैमाने पर घर-घर संपर्क अभियान की योजना बनाई गई है, जिसका विषय "हर गांव, हर बस्ती, घर-घर" होगा। संपर्क के दौरान संघ साहित्य वितरित किया जाएगा और स्थानीय इकाइयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


3.सभी मंडलों और बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक के जीवन में एकता और सद्भाव, राष्ट्र के विकास में सभी का योगदान और पंच परिवर्तन में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी, का संदेश दिया जाएगा।


4.खंड/नगर स्तर पर सामाजिक सद्भाव बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें एक साथ मिलकर रहने पर बल दिया जाएगा। इन बैठकों का उद्देश्य सांस्कृतिक आधार और हिन्दू चरित्र को खोए बिना आधुनिक जीवन जीने का संदेश देना होगा।


5.जिला स्तर पर प्रमुख नागरिक संवाद आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय विषयों पर सही विमर्श स्थापित करने और आज प्रचलित गलत विमर्श को दूर करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।


6.युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम प्रांतों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। 15 से 30 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण, सेवा गतिविधियों और पंच परिवर्तन पर केंद्रित कार्यक्रम किए जाएंगे, स्थानीय इकाइयां आवश्यकता के अनुसार कार्यक्रमों की योजना बनाएंगी।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us