CG News : सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार, 50 हजार के कर्ज पर वसूले 6 लाख

- Rohit banchhor
- 18 Sep, 2025
इस गिरफ्तारी से इलाके में सनसनी फैल गई है, और कई पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।
CG News : कवर्धा। जिले में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के काले कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। कवर्धा की महिला अमीना ताज और उसके सहयोगी ड्राइवर राकेश साहू को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लंबे समय से जरूरतमंद लोगों को उधार देकर कई गुना ब्याज वसूलने और धमकियों से आतंक फैलाने के धंधे में लिप्त थे। इस गिरफ्तारी से इलाके में सनसनी फैल गई है, और कई पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि अमीना ताज जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता का लालच देकर कर्ज देती थी, लेकिन लौटाने के समय कई गुना ब्याज के साथ वसूली करती थी। एक पीड़ित ने बताया कि उसने अमीना से मात्र 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन बदले में करीब 6 लाख रुपये वसूल लिए गए। इतना ही नहीं, ब्लैंक चेक के जरिए धमकाकर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। अमीना खुद को पुलिस में ऊंची पहुंच का दावा करती थी और कहती थी कि कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। वहीं, उसका सहयोगी राकेश साहू घर-घर जाकर जबरन वसूली करता, मारपीट करता और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बनाए रखता था।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो में अमीना ताज को पीड़ित को खुलेआम धमकाते हुए सुना गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दबिश डालने पर आरोपियों के घर और कार्यालय से उधारी के लेन-देन के कागजात, पीड़ितों के ब्लैंक चेक, रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। जांच में अन्य चार पीड़ितों की शिकायतें भी सामने आई हैं, जिनकी तहकीकात जारी है।