Rajasthan: जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदी फरार, सात प्रहरी निलंबित

Rajasthan: जयपुर: जयपुर की उच्च सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सात जेल प्रहरियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया, जिनमें दो मुख्य प्रहरी शामिल हैं। शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे, चोरी के आरोप में सजा काट रहे कैदी नवल किशोर महावर और अनस कुमार ने 25 फुट ऊंची दीवार और करंट वाले तारों को रबर पाइप की मदद से फांदकर फरार हो गए। इन कैदियों ने तीन सुरक्षा बैरिकेड्स और प्रहरियों को चकमा देकर मुलाकात कक्ष के पास रखा पाइप चुराया, जो सामान्यतः बंद बॉक्स में रहता है।
Rajasthan: पुलिस ने एक कैदी, नवल किशोर, को पकड़ लिया, जबकि अनस कुमार अभी फरार है। डीआईजी जेल ने जांच के लिए कमेटी गठित की है, जो लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की सिफारिश करेगी। इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा दिया।