Raipur City News : नहाने के दौरान खारून नदी में डूबा छात्र, तलाश जारी...

- Rohit banchhor
- 26 Sep, 2024
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने एससडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में खारून नदी में एक 9वीं कक्षा का छात्र राजकुमार वर्मा डूब गया। छात्र अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, तभी वह अचानक डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार वर्मा अपने दोस्तों के साथ बोरियाखुर्द क्षेत्र में स्थित खारून नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने की घटना घटी।
Raipur City News : घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने एससडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
Raipur City News : स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और अधिकारियों से तेजी से खोजबीन करने की मांग कर रहे हैं। नदी के किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि राजकुमार एक होशियार छात्र था और उसकी अचानक डूबने की घटना सभी को स्तब्ध कर गई है। पुलिस और प्रशासन ने नदी के आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।