Raipur Breaking : तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 5 लोगों की हुई मौत...

Raipur Breaking : रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Raipur Breaking : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कार में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Raipur Breaking : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कार और ट्रक के चालकों की पहचान की जा रही है।